गुजरात सरकार ने रविवार को बताया कि कोरोना संक्रमण के 511 नए केस दर्ज होने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 5779 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 1478 हो गई है। नए मामलों में सर्वाधिक 334-अहमदाबाद, सूरत-75, वडोदरा-42 में दर्ज हुए। अहमदाबाद में संक्रमण के कुल मामले 16,640 हो गए और राज्य में अबतक 2.88 लाख टेस्ट हो चुके हैं।
गुजरात सरकार ने रविवार को बताया कि कोरोना संक्रमण के 511 नए केस दर्ज होने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 5779 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 1478 हो गई है। नए मामलों में सर्वाधिक 334-अहमदाबाद, सूरत-75, वडोदरा-42 में दर्ज हुए। अहमदाबाद में संक्रमण के कुल मामले 16,640 हो गए और राज्य में अबतक 2.88 लाख टेस्ट हो चुके हैं।