18 जुलाई 2025 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बंगाल को ममता सरकार के शासन से मुक्त करने की आवश्यकता जताई और विकास के रास्ते पर ले जाने का वादा किया.
बंगाल और बंगालियों के प्रति भाजपा का ऐतिहासिक लगाव
मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बंगाल के महान नेताओं और बंगाल की सांस्कृतिक धरोहर को याद करते हुए की. उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा की जड़ें बंगाल से जुड़ी हैं. बंगाली भाषा और संस्कृति भाजपा के लिए गर्व और पहचान का स्रोत है.