घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जारी सूची में केन्द्रीय मंत्री और पिछले विधानसभा चुनाव में प्रभारी रहे शिवराज सिंह चौहान सहित 40 नेताओं का नाम शामिल है. हालांकि, इस सूची में पिछले विधानसभा चुनाव में सह प्रभारी रहे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का नाम नहीं है.




444.jpg)
55.jpg)
67.jpg)
88.jpg)
107.jpg)
135.jpg)
150.jpg)
708.jpg)
691.jpg)





