ED ने शुक्रवार सुबह पूरे कोलकाता में 10 जगहों पर छापेमारी की. ईडी के अधिकारियों ने नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले में अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु के दक्षिणदरी कार्यालय (निजी कार्यालय) समेत कम से कम 10 जगहों पर कार्रवाई शुरू की है. छापेमारी की खबर फैलते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
अग्निशमन मंत्री के साथ-साथ दक्षिण दमदम नगर पालिका के उपाध्यक्ष निताई दत्त के घर पर भी छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि छापेमारी नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार और वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेज और जानकारी हासिल करने के लिए की जा रही है. हालांकि, इस मामले में अभी तक अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु से संपर्क नहीं हो पाया है.




391.jpg)
572.jpg)
689.jpg)

15.jpg)
17.jpg)
20.jpg)
31.jpg)
19.jpg)
23.jpg)




