गुजरात के बोटाद मार्केटिंग यार्ड मे कपास की खरीदी को लेकर मामला उग्र हो गया है. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया था. इसको लेकर बोटाद जिले के हडदड गांव में एक महापंचायत का आयोजन किया गया था.
इस महापंचायत को अवैध बताते हुए पुलिस रोकने गई, तो स्थानीय लोगों ने पथराव किया और पुलिस की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की और गाड़ी को पलट दिया. वहीं, गुजरात आप के प्रदेश प्रमुख इशुदान गढ़वी को भी बगोदरा के पास सड़क पर ही रोक दिया गया.




54.jpg)
55.jpg)
67.jpg)
88.jpg)
107.jpg)
135.jpg)
150.jpg)
708.jpg)
691.jpg)





