प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत आज रुकने के मूड में नहीं है. उन्होंने कहा कि हम न रुकेंगे, न ठहरेंगे. पहले दुनिया को लगता था कि इतनी सारी समस्याओं में उलझा भारत कभी इनसे बाहर नहीं निकल पाएगा, लेकिन पिछले 11 सालों में भारत ने हर डर को दूर किया है और हर चुनौती को पार किया है. आज भारत नाजुक पांच से निकलकर दुनिया की टॉप अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है.
आज चिप्स से लेकर शिप तक भारत आत्मनिर्भर आत्मविश्वास से भरा हुआ है. आतंकवादी हमलों के बाद भारत अब चुप नहीं रहता. सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ताकत से जवाब देता है."




260.jpg)
572.jpg)
689.jpg)

15.jpg)
17.jpg)
20.jpg)
31.jpg)
19.jpg)
23.jpg)




