दिवाली से पहले पंजाब पुलिस सीमा पार पाकिस्तान से हथियारों की हो रही तस्करी पर शिंकजा कसने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसी क्रम में एक बड़ी कार्रवाई के तहत पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (SSOC) अमृतसर ने AK 47 और अन्य हथियारों की खेप के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, 3 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ हथियारों की एक खेप बरामद की गई, जिसमें एक AK-47 राइफल, 2 एके-47 मैगजीन और 60 जिंदा कारतूस, तीन 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल और 7 मैगजीन और 50 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए.




231.jpg)
55.jpg)
67.jpg)
88.jpg)
107.jpg)
135.jpg)
150.jpg)
708.jpg)
691.jpg)





