नक्सल प्रभावित बस्तर के इतिहास में आज का दिन ऐतिहासिक रहने वाला है. 17 अक्टूबर का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. क्योंकि आज सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर होने वाला है.
220 से ज्यादा नक्सली डालेंगे हथियार: सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के सामने 220 से ज्यादा नक्सली अपने हथियार डालेंगे. जिनमें सेंट्रल कमेटी मेम्बर वासुदेव राव उर्फ शतीश उर्फ रूपेश उर्फ विकल्प के साथ दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य रणिता और संतु, 20 से ज्या डिवीजनल कमेटी मेम्बर, 30 से अधिक एरिया कमेटी मेम्बर व अन्य कैडर के माओवादी शामिल हैं. यह भव्य आयोजन आज जगदलपुर के पुलिस लाइन में आयोजित होगी




684.jpg)
55.jpg)
67.jpg)
88.jpg)
107.jpg)
135.jpg)
150.jpg)
708.jpg)
691.jpg)





