प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की. गाजा शांति समझौते का पहला चरण लागू होने पर पीएम मोदी ने नेतन्याहू को फोन किया. इस दौरान विशेष बात ये रही जिस समय पीएम मोदी का फोन गया, उस समय नेतन्याहू सुरक्षा कैबिनेट की अहम बैठक में थे. इसके बावजूद उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को इंतजार नहीं कराया. उन्होंने बैठक बीच में रोक दी और पीएम नरेंद्र मोदी से बात की.




65.jpg)
572.jpg)
689.jpg)

15.jpg)
17.jpg)
20.jpg)
31.jpg)
19.jpg)
23.jpg)




