दुनिया शुक्रवार को सभी नोबेल पुरस्कारों में सबसे प्रतिष्ठित, नोबेल शांति पुरस्कार के विजेता की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रही है. वहीं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए प्रयासरत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधा है. ओबामा को अपने पहले कार्यकाल के पहले 8 महीनों में ही शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार 2025 डोनाल्ड ट्रंप को नहीं मिल पाया. इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो (Maria Corina Machado) को मिल गया है.




443.jpg)
572.jpg)
689.jpg)

15.jpg)
17.jpg)
20.jpg)
31.jpg)
19.jpg)
23.jpg)




