जन सुराज पार्टी के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की तबीयत रविवार को उस समय अचानक बिगड़ गई जब वे भोजपुर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित बिहार बदलाव यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
रोड शो के दौरान लगी चोट : शुक्रवार को बिहार बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर आरा पहुंचे थे. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वे पैदल यात्रा करते हुए वीर कुंवर सिंह स्टेडियम जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार एक बाइक सवार समर्थक को बचाने की कोशिश में बेकाबू हुई और दरवाज़े से उनके सीने में चोट लग गई. इसके बावजूद उन्होंने दर्द छुपाते हुए सभा स्थल तक का रास्ता तय किया.