तमिलनाडु के भूतपूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के सबसे बड़े पुत्र और वर्तमान मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बड़े भाई एम.के. मुथु का शनिवार 19 जुलाई को चेन्नई में निधन हो गया. उनकी उम्र करीब 77 वर्ष थी. पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे. उनका पार्थिव शरीर चेन्नई के इंजम्बक्कम स्थित उनके आवास पर रखा गया है.
एम.के. मुथु लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था. हाल ही में, उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने उनसे मुलाकात की थी और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.