Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-12-27 11:59:58

भारतीय वायुसेना ने जोधपुर एयरफोर्स बेस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मिग-27 के आखिरी स्क्वॉड्रन को शुक्रवार को रिटायर कर दिया। 1985 में बेड़े में शामिल हुए मिग-27 विमानों ने कारगिल युद्ध में दुश्मन इलाकों में सटीकता से रॉकेट-बम गिराकर 'बहादुर' का तमगा हासिल किया था। गौरतलब है, पिछले तीन दशकों से मिग-27 वायुसेना के मुख्य कॉम्बैट विमानों में था।

भारतीय वायुसेना ने जोधपुर एयरफोर्स बेस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मिग-27 के आखिरी स्क्वॉड्रन को शुक्रवार को रिटायर कर दिया। 1985 में बेड़े में शामिल हुए मिग-27 विमानों ने कारगिल युद्ध में दुश्मन इलाकों में सटीकता से रॉकेट-बम गिराकर 'बहादुर' का तमगा हासिल किया था। गौरतलब है, पिछले तीन दशकों से मिग-27 वायुसेना के मुख्य कॉम्बैट विमानों में था।

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया