अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बारे में एक बार फिर अपने दावों को दोहराने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब अमेरिकी नेता के पिछले 70 दिनों के दावों पर संसद में स्पष्ट और स्पष्ट बयान देना चाहिए.
विपक्षी पार्टी का यह बयान ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, 'हमने कई युद्ध रोके और ये गंभीर थे, भारत और पाकिस्तान के बीच जो चल रहा था. विमानों को हवा में मार गिराया जा रहा था. मुझे लगता है कि वास्तव में पांच जेट विमानों को मार गिराया गया था.'