कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में क्रैश हुए प्लेन में 107 लोग सवार थे जिनमें से कम-से-कम 34 लोगों की मौत हो गई है। सिंध की स्वास्थ्य मंत्री अज़रा पेचुहो ने कहा, "अब तक 19 शवों को जिन्ना अस्पताल...और 15 को सिविल अस्पताल लाया गया है।" उन्होंने कहा कि 3 बचे लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है।
कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में क्रैश हुए प्लेन में 107 लोग सवार थे जिनमें से कम-से-कम 34 लोगों की मौत हो गई है। सिंध की स्वास्थ्य मंत्री अज़रा पेचुहो ने कहा, "अब तक 19 शवों को जिन्ना अस्पताल...और 15 को सिविल अस्पताल लाया गया है।" उन्होंने कहा कि 3 बचे लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है।