आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि इलाके में अब भी दो आतंकी छिपे होने की आशंका है। पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान जारी है। घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है।