गुजरात सरकार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 363 केस आने के बाद कुल मामले 13,268 हो गए हैं। वहीं, अब तक 802 मरीज़ों की मौत हो चुकी है जिसमें 645 मृतक अहमदाबाद से हैं। कोरोना के सर्वाधिक 9,724 केस अहमदाबाद में दर्ज हुए हैं और राज्य में 5,880 मरीज़ ठीक हुए हैं।
गुजरात सरकार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 363 केस आने के बाद कुल मामले 13,268 हो गए हैं। वहीं, अब तक 802 मरीज़ों की मौत हो चुकी है जिसमें 645 मृतक अहमदाबाद से हैं। कोरोना के सर्वाधिक 9,724 केस अहमदाबाद में दर्ज हुए हैं और राज्य में 5,880 मरीज़ ठीक हुए हैं।