अमूल ब्रांड के सभी प्रकार के दूध के दाम देशभर में एक मई गुरुवार से दो रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे. इस बारे में कप्रिय डेयरी ब्रांड अमूल का स्वामित्व रखने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने बुधवार को इस बारे में घोषणा की.
वहीं सीएमएमएफ ने अपने एक बयान में कहा है कि दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा करने से दूध उत्पादों के एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में तीन-चार फीसदी वृद्धि के बराबर होगी, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है. बता दें कि गुजरात के आणंद स्थित महासंघ 'अमूल' ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करता है.
बढ़ी कीमतों से अमूल स्टैंडर्ड दूध, भैंस का दूध, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, टी-स्पेशल, ताजा और गाय का दूध जैसे प्रमुख उत्पाद प्रभावित होंगे. जो भैंस का दूध फुल क्रीम 36 रुपये का 500 एमएल मिलता था वो अब 37 रुपये का मिलेगा. अगर 1 लीटर दूध लिया जाएगा तो वो 71 रुपये के बजाए 73 रुपये का मिलेगा.