प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को एक बार सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बड़ी बैठक हो रही है. इसके बाद राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) और आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की पूर्ण कैबिनेट बैठक होगी.
इन बैठकों के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व अन्य नेता मौजूद हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और बड़े रक्षा अधिकारी भी शामिल हैं.