दिल्ली में खराब मौसम के कारण 140 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। बारिश और तूफान के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से 40 फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं, जबकि 100 फ्लाइट लेट हुई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली एयरपोर्ट से सूत्रों के हवाले से बताया कि एक फ्लाइट को अहमदाबाद और दो फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया, जबकि कई अन्य फ्लाइट रद्द हुई हैं। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा और व्यस्त हवाई अड्डा है, जो प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन करता है।