केदारनाथ धाम के कपाट दो मई (शुक्रवार) से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। पहले दिन उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और पहले दिन यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से भी मिले। पुष्कर सिंह धामी धाम के कपाट खुलने से पहले श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने पहले दिन दर्शन के लिए यहां मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत भी की। हर साल ठंड के मौसम में बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और गर्मियों में कपाट दोबारा खोले जाते हैं। सर्दियों में छह माह बंद रहने के बाद केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिए गए और इस मौके पर हिमालय स्थित इस मंदिर को देश-विदेश से मंगाए गए विभिन्न प्रकार के 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया।