मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के बीच फोन पर अहम बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और यूरोपीय संघ यानी कि EU के बीच मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया। साथ ही, यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने और वहां जल्द अमन-चैन बहाल करने की बात कही।