जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाते भारत ने पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है.
जारी किए गए इस नोटम के तहत भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक अपने एयरस्पेस को सभी पाकिस्तान-रजिस्टर्ड और सैन्य विमानों के लिए बंद करने की घोषणा की है. इस दौरान भारतीय हवाई क्षेत्र में किसी भी पाकिस्तानी विमान को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी.