गांधीनगर की महर्षि अत्रि माध्यमिक विद्यालय कक्षा -9 में पढ़ते और सामान्य स्थिति से आते महेंद्र धनाभाई ने जूनागढ़ में आयोजित खेल प्रतियोगिता में ताइक्वांडो खेल में राष्ट्रीय स्तर का स्वर्ण पदक प्राप्त करके न केवल अपने माँ बाप का नाम रोशन किया बल्कि, स्कूल और राज्य का भी नाम रोशन किया है. गौरतलब है की, महेंद्र के पिताजी छूटक मजदूरी करके अपने परिवार का गुजरान करते है. वहीं, अब बेटे का नेशनल लेवल पर ताइक्वांडो खेल में गोल्ड मेडल जितना एक असामान्य बात है है. बता दें की महेंद्र ने ताइक्वांडो कोर्ष में भ्रुसू प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है. 

कोच ने भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वर्ण पदक जीता है

महेंद्र की सफलता के लिए कोच पार्थ विमलेशभाई पटेल ने दिनरात महेनत की है. महत्वपूर्ण है की पार्थ भी महर्षि अत्रि माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्र है. उल्लेखनीय है कि, अतीत में, पार्थ ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है. जिसका आयोजन चीन में किया गया था.

स्कूल में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है

महर्षि अत्रि विद्यालय में व्यक्तिगत विकास के लिए गीता, वेद, सूर्योपासना, योग-परायण और गीता का अध्ययन नियमित रूप से छात्रों से कराया जाता है.

" />
Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2020-02-25 20:41:41

गांधीनगर की महर्षि अत्रि माध्यमिक विद्यालय कक्षा -9 में पढ़ते और सामान्य स्थिति से आते महेंद्र धनाभाई ने जूनागढ़ में आयोजित खेल प्रतियोगिता में ताइक्वांडो खेल में राष्ट्रीय स्तर का स्वर्ण पदक प्राप्त करके न केवल अपने माँ बाप का नाम रोशन किया बल्कि, स्कूल और राज्य का भी नाम रोशन किया है. गौरतलब है की, महेंद्र के पिताजी छूटक मजदूरी करके अपने परिवार का गुजरान करते है. वहीं, अब बेटे का नेशनल लेवल पर ताइक्वांडो खेल में गोल्ड मेडल जितना एक असामान्य बात है है. बता दें की महेंद्र ने ताइक्वांडो कोर्ष में भ्रुसू प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है. 

कोच ने भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वर्ण पदक जीता है

महेंद्र की सफलता के लिए कोच पार्थ विमलेशभाई पटेल ने दिनरात महेनत की है. महत्वपूर्ण है की पार्थ भी महर्षि अत्रि माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्र है. उल्लेखनीय है कि, अतीत में, पार्थ ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है. जिसका आयोजन चीन में किया गया था.

स्कूल में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है

महर्षि अत्रि विद्यालय में व्यक्तिगत विकास के लिए गीता, वेद, सूर्योपासना, योग-परायण और गीता का अध्ययन नियमित रूप से छात्रों से कराया जाता है.

गांधीनगर की महर्षि अत्रि माध्यमिक विद्यालय कक्षा -9 में पढ़ते और सामान्य स्थिति से आते महेंद्र धनाभाई ने जूनागढ़ में आयोजित खेल प्रतियोगिता में ताइक्वांडो खेल में राष्ट्रीय स्तर का स्वर्ण पदक प्राप्त करके न केवल अपने माँ बाप का नाम रोशन किया बल्कि, स्कूल और राज्य का भी नाम रोशन किया है. गौरतलब है की, महेंद्र के पिताजी छूटक मजदूरी करके अपने परिवार का गुजरान करते है. वहीं, अब बेटे का नेशनल लेवल पर ताइक्वांडो खेल में गोल्ड मेडल जितना एक असामान्य बात है है. बता दें की महेंद्र ने ताइक्वांडो कोर्ष में भ्रुसू प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है. 

कोच ने भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वर्ण पदक जीता है

महेंद्र की सफलता के लिए कोच पार्थ विमलेशभाई पटेल ने दिनरात महेनत की है. महत्वपूर्ण है की पार्थ भी महर्षि अत्रि माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्र है. उल्लेखनीय है कि, अतीत में, पार्थ ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है. जिसका आयोजन चीन में किया गया था.

स्कूल में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है

महर्षि अत्रि विद्यालय में व्यक्तिगत विकास के लिए गीता, वेद, सूर्योपासना, योग-परायण और गीता का अध्ययन नियमित रूप से छात्रों से कराया जाता है.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया