पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत सरकार एक्शन मोड में है। ऐसे में आतंकवादियों की एक एक जानकारी खंगाली जा रही है। इसे लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यान एनआईए ने अदालत को यह जानकारी दी कि हाफिज सईद से जुड़ा आतंकवादी संगठन भारत के खिलाफ अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं। यह बयान तब दिया गया जब एजेंसी ने तहव्वुर राणा की रिमांड मागी। बता दें कि हाफिज सईद 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। एनआईए ने आगे तर्क दिया कि राणा से काफी कुछ जानकारी मिली है। बावजूद काफी मात्रा में दस्तावेजों और सबूतों की जांच करना आवश्यक है।