प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना लागू करने का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना आज से ही लागू हो रही है।
3.5 करोड़ युवाओं को फायदा
प्रधानमंत्री विकसित रोजगार योजना करीब 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा। एक लाख करोड़ की योजना देश के नौजवानों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी की ओर से बड़ा तोहफा है। इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी करनेवालों को 15 हजार रुपये सरकार की ओर से दिया जाएगा।