हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाद अब जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चशोती इलाके में गुरुवार को बादल फटने से आई बाढ़ में 60 लोगों को मौत हो गई. इसमें CISF के दो जवान भी शामिल हैं. इसके अलावा 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं. किश्तवाड़ में बादल फटा और मचैल माता मंदिर के यात्रा मार्ग पर दो मिनट के अंदर पत्थर और मलबा का सैलाब आ गया. जो जहां था वहीं, दब गया या फंस गया. लोगों को सोचने समझने का बिलकुल भी मौका नहीं मिला.