सुशांत सिंह राजपूत मामले के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच मराठी मानुस की लड़ाई और गहरा गई है। संजय राउत ने एक बार फिर धमकी देते हुए कहा है कि मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना। राउत ने रविवार को 'जय महाराष्ट्र' लिखते हुए एक ट्वीट किया है। राउत ने लिखा है कि मैं पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं।
बता दें कि पहले कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया था। इसके बाद कल संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी। शिवसेना नेता ने कंगना रनौत के बयानों पर कहा कि वो झूठ बोल रही है, शिवसेना किसी को धमकी नहीं देती, शिवसेना सड़क पर उतर के जवाब देती है। कंगना को मुंबई ने बहुत कुछ दिया और वो अब मुंबई की और मुंबई की पुलिस का नाम पूरे विश्व में बदनाम करने का काम कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत मामले के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच मराठी मानुस की लड़ाई और गहरा गई है। संजय राउत ने एक बार फिर धमकी देते हुए कहा है कि मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना। राउत ने रविवार को 'जय महाराष्ट्र' लिखते हुए एक ट्वीट किया है। राउत ने लिखा है कि मैं पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं।
बता दें कि पहले कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया था। इसके बाद कल संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी। शिवसेना नेता ने कंगना रनौत के बयानों पर कहा कि वो झूठ बोल रही है, शिवसेना किसी को धमकी नहीं देती, शिवसेना सड़क पर उतर के जवाब देती है। कंगना को मुंबई ने बहुत कुछ दिया और वो अब मुंबई की और मुंबई की पुलिस का नाम पूरे विश्व में बदनाम करने का काम कर रही है।