प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज रविवार को एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने मुलाकात की। ये बैठक करीब 40 मिनट तक चली। दोनों नेताओं के बीच सुरक्षा और रक्षा तैयारियों से संबंधित मामलों पर चर्चा हुई।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पहलगाम आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक की। उन्होंने हालांकि इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दी।