शिरडी के साईं संस्थान को एक धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया है. साईं संस्थान को मेल के जरिए साईं बाबा मंदिर को पाइप बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह मेल अजीत जक्कुमोला के नाम से भेजा गया है और इसका आईपी एड्रेस कर्नाटक का बताया जा रहा है.
साईं संस्थान को यह धमकी भरा ईमेल 2 मई को मिला था. ईमेल मिलने के बाद संस्थान ने अपने सुरक्षा तंत्र को अलर्ट कर दिया है. मेल में मुख्य रूप से लिखा है कि फर्स्ट पहलगाम नेक्स्ट शिरडी. साथ ही इसमें यह भी लिखा है कि तमिलनाडु के जाफर सादिक और जाफर सईद को अपराध से बरी किया जाए.