चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का कहना है कि यह नाम बदलने का खेल है, वरना हकीकत यह है कि हमारे राज्य की सीमा चीन से नहीं बल्कि तिब्बत से लगती है. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह बात पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में दी.
खांडू ने इंटरव्यू में कहा कि अगर यह तथ्यात्मक रूप से अज्ञानतापूर्ण लगता है तो जरा दोबारा विचार करें. वास्तव में अरुणाचल प्रदेश की 1,200 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा तिब्बत से लगती है, चीन से नहीं. उनका यह बयान क्षेत्र की संवेदनशीलता और अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे तथा राज्य के स्थानों के बार-बार नाम बदलने के उसके रुख के बीच आया है.