जिला मुख्यालय पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान आमने-सामने आ गए. बिहार के दरभंगा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का वीडियो सामने आया.
सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह और पूर्व विधायक व नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय से जुलूस निकाला. यह जुलूस कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचा. वहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.