केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने सोमवार को नई दिल्ली में 'आदि वाणी' का बीटा संस्करण लॉन्च किया. यह भारत का पहला कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित अनुवादक है, जो जनजातीय भाषाओं के संरक्षण और प्रचार के लिए बनाया गया है. यह पहल न केवल जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाएगी, बल्कि उनकी भाषाओं और संस्कृति को विलुप्त होने से बचाने में भी मदद करेगी, जिससे देश की भाषाई विविधता को बढ़ावा मिलेगा.