जल्द ही उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं, उससे पहले बीजेपी सांसदों ने दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है. ये कार्यशाला आज सुबह 11 बजे से शुरू हुई और इसमें चार सत्र शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने इसमें भाग लिया. कार्यशाला के पहले सत्र में आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी भारत, ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस, और युवा शक्ति एवं रोजगार जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी. दूसरे सत्र में सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर ज़ोर दिया जाएगा. तीसरे और चौथे सत्र में क्रमशः संसदीय समितियों और विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी. सोमवार को, सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह कार्यशाला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के समर्थन को मज़बूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है.