जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मचैल माता मंदिर के मार्ग पर एक दूरदराज के गांव में गुरुवार को बादल फटने से 12 लोगों की मौत हो गई. यह बादल चशोती में फटा जो मंदिर के मार्ग पर स्थित ऐसा अंतिम गांव है, जहां किसी वाहन से पहुंचा जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि बादल फटने से प्रभावित गांव से 10 शव बरामद किए गए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.