राहुल गांधी के वोट चोरी वाले संदेश से प्रेरणा लेते हुए, गुजरात कांग्रेस 31 अगस्त को राजधानी अहमदाबाद में मतदाता सूची में कथित हेराफेरी से जुड़े खुलासे करने जा रही है. इसके बाद, कांग्रेस राज्यव्यापी अभियान चलाकर आरोप लगाएगी कि भाजपा पिछले तीन दशकों से राज्य में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के कारण चुनाव जीतती रही है.
एआईसीसी के गुजरात प्रभारी सचिव रामकिशन ओझा ने ईटीवी भारत को बताया, "मतदाता सूची में हेराफेरी सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुई है. हम 31 अगस्त को अहमदाबाद में एक रैली करने जा रहे हैं ताकि पिछले कुछ वर्षों में गुजरात में हुई वोट चोरी के कुछ खुलासे किए जा सकें."