(IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ एक युवती ने मानसिक व शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. यश दयाल पर इंदिरापुरम थाने में केस दर्ज किया गया है.
इंदिरापुरम की रहने वाली पीड़ित युवती ने क्रिकेटर पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया. पीड़िता द्वारा बीते दिनों आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच की जा रही है. सोमवार को पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.