कारोबारी गोपाल खेमका के सनसनीखेज मर्डर के बाद से बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार और उनकी विपक्ष के निशाने पर हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को बचाव करते हुए नजर आए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है. पहले आतंक फैलाओं और अपराध करो, ये सब कुछ, जो भी हो रहा है. नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. जिनका अब पर्दाफाश होने वाला है. ये राजनीतिक गैंग कर रहे हैं.