केरल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विस्तार की रणनीतिक कोशिशों को रेखांकित करने वाले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में रिटायर आईपीएस अधिकारी आर श्रीलेखा को स्टेट यूनिट का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा अप्रूव नए प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के केरल आगमन से कुछ घंटे पहले हुई, जिससे इस फेरबदल में राजनीतिक आयाम जुड़ गया है.
बता दें कि अमित शाह आज नए राज्य समिति कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए केरल पहुंच रहे हैं. इससे पहले 24 मार्च 2025 को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को केरल भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया.