भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर खाद्य सुरक्षा नियमों के सख्त पालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं. प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि नियमों की अनदेखी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
FSSAI के CEO ने दी चेतावनी
FSSAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी. कमला वर्धन राव ने मंगलवार को प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के 70 प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी के तेजी से बढ़ते क्षेत्र में उपभोक्ताओं की खाद्य सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी तरह की लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है.