भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी मजबूत नीति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने और पाकिस्तान के आतंकवादी मंसूबों को बेनकाब करने के लिए एक व्यापक राजनयिक अभियान शुरू किया है। इसके तहत 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को 33 देशों में भेजने का फैसला किया गया है, जो 21 मई से 5 जून 2025 तक विभिन्न देशों का दौरा करेंगे। इस अभियान का मकसद पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की 'आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस' की नीति को दुनिया के सामने रखना है। आज UAE रवाना होने वाले प्रतिनिधिमंडल नंबर 4 का नेतृत्व शिवसेना सांसद एकनाथ शिंदे कर रहे हैं।