पाकिस्तान की इंडियन ‘जासूस’ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भारत की ओर से लगाए गए ब्लैकआउट की जानकारी लीक की थी. सूत्रों का दावा है कि ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान को भारत में ब्लैकाउट समेत कई अहम जानकारियां भी शेयर की थीं.
दरअसल, यूट्यूबर ज्योति के जासूसी मामले की जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस बात के स्पष्ट सबूत मिले हैं कि उसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई यानी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के एक एजेंट से संबंध थे. पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा के दो बैंक खातों की जानकारी भी जुटाई है. एजेंसियां फिलहाल उन खातों के जरिए किए गए लेन-देन की जांच कर रही हैं ताकि किसी भी तरह के विदेशी संबंधों का पता लगाया जा सके.