अंतरराष्ट्रीय ड्रग किंगपिन कुब्बावाला मुस्तफा को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया और उसे बाद में मुम्बई में गिफ्तार कर लिया गया.
मुस्तफा के खिलाफ 25 नवंबर 2024 को इंटरपोल की मदद से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. इसी क्रम में कुब्बावाला मुस्तफा को यूएई में हिरासत में लिया गया.
वहां जांच पूरी होते ही 19 जून 2025 को अबू धाबी एनसीबी ने उसे भारत को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इसी क्रम में चार लोगों की एक टीम 7 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुई और कुब्बावाला मुस्तफा को 11 जुलाई को हथकड़ी लगाकर भारत लाया गया.