केंद्र सरकार के नए जीएसटी स्लैब से घरेलू अर्थव्यवस्था मजबूत होने की संभावना है. सामानों के दाम में कमी होने की वजह से बाजारों में वस्तुओं की मांग में तेजी आने का भी अनुमान है. जाहिर तौर पर इससे बाजार में रौनक आएगी और वस्तुओं की मांग बढ़ेगी. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने केंद्र सरकार के द्वारा देश में 22 सितंबर से 5% और 18% की दो जीएसटी स्लैब रखने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे वस्तुओं के दामों में कमी आएगी, लेकिन सरकार को कंपनियों पर नजर रखनी होगी कि सामानों के दाम में बेवजह वृद्धि ना हो, नहीं तो जीएसटी की दर में कमी होने के बावजूद कोई खास लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा.