बिहार के गया जी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एनआईए की टीम ने खालिस्तानी आतंकी सरणजीत को गिरफ्तार किया है. आतंकी लंबे समय से फरार चल रहा था और बिहार में वेश बदलकर रह रहा था. एनआईए की टीम को इनपुट मिलने के बाद देर रात छापेमारी कर उसे पकड़ लिया गया.
बिहार में आतंकी गिरफ्तार : एनआईए की टीम को पिछले कई दिनों से सूचना थी कि सरणजीत बिहार में सक्रिय है. टीम लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुई थी. लेकिन शनिवार की देर रात रेड मारकर खालिस्तानी आतंकी सरणजीत को दबोच लिया.