मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शहर में बम धमकी देने के मामले में एक अहम कामयाबी हासिल की है। उत्तर प्रदेश के नोएडा से 50 साल के आश्विन कुमार सुप्रा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। यह शख्स बिहार का रहने वाला है और पिछले 5 साल से ज्योतिषी और वास्तु सलाहकार के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुप्रा ने नोएडा से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल करके मुंबई पुलिस को व्हाट्सएप के जरिए धमकी भेजी थी। इस धमकी में दावा किया गया था कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकवादी मुंबई में घुस आए हैं और 400 किलो RDX के साथ बड़ा हमला करने की साजिश रच रहे हैं।