संसद के मॉनसून सत्र का आज 13 वां दिन है। राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्षी दलों के शोर-शराबे और प्रदर्शन के चलते सदन का कामकाज बाधित हुआ है। पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान ही सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल पाई। बाकी दिन शोर-शराबे और हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।