पीएम मोदी ने आज एनडीए के संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की सेना का सम्मान है और इसे देश के सामने लाना जरूरी है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने इस मसले पर बहस की मांग कर खुद ही सेल्फ गोल कर लिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अगस्त का दिन बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन राम जन्मभूमि का भूमि पूजन हुआ था. उन्होंने इसे देश की सांस्कृतिक चेतना से जुड़ा ऐतिहासिक क्षण बताया.