संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को भी विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया। हंगामे के कारण राज्यसभा 11 अगस्त तक के लिए स्थगति कर दी गई। वहीं लोकसभा शाम तीन बजे के लिए स्थगित कर दी गई। जानकारी के अनुसार, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के लगभग 23 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने बिहार में SIR के मुद्दे पर आज भी विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, टीएमसी सांसदों ने भी अलग-अलग मुद्दे पर प्रदर्शन किया।