जाने-माने वकील उज्ज्वल निकम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद के रूप में मनोनीत किया है। इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निकम को शनिवार को ही फोन पर दे दी थी। खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने निकम से मराठी में बात की, जो उनकी मातृभाषा है। निकम ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे पीएम मोदी का फोन आया। उन्होंने मराठी में कहा, 'उज्ज्वल जी, राष्ट्रपति महोदया आपको राज्यसभा में भेजना चाहती हैं। क्या आप यह जिम्मेदारी स्वीकार करेंगे?' निकम ने बताया कि यह खबर सुनकर उन्हें आश्चर्य हुआ, क्योंकि उन्हें ऐसी किसी संभावना का अंदाजा नहीं था।